सभी सम्माननीय साथियों से विनम्र निवेदन ,
दि. 3 नवंबर 2023, गुरुवार को पुना जिला के वेल्हे ग्राम में हमारे समाज बांधव श्री राजकिशोरजी काबरा के घर में रात 8.00 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। उस अग्नितांडव की भीषणता इतनी अधिक थी जिसमे काबरा जी का घर,किराना दुकान,उनकी पत्नी का ब्यूटी पार्लर, यहां तक की घर का सारा सामान जलकर राख हो गया । यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है । इस आग की वजह से उनका जीवनयापन कठिन हो गया है ।
साथियों, हम तो कुछ दिन पश्चात आनेवाले त्यौहार दीपावली मनाने में व्यस्त हो जाय शायद पर हमारे इस बांधव के जीवन में अंधकार सा हो गया है । जिसे हम सब को मिलकर हटाना है ।
महाराष्ट्र प्रदेश सभा ने पुना जिला सभा के माध्यम से इस परिवार को फिर से सम्मानजनक स्थिति में स्थापित करने का निश्चय किया है । नुकसान बहोत बड़ा है पर सब लोग मिलकर सहयोग का हाथ बढ़ावे तो मुश्किल नहीं होगा ।
हम सभी समाज बांधवों से विनम्र निवेदन करते है इस पुनीत कार्य में सभी आर्थिक सहयोग करे ताकि उस परिवार को फिर से सम्मान से स्थापित कर सके ।
इस संदेश के साथ महाराष्ट्र प्रदेश माहेश्वरी सभा का अकाउंट डिटेल्स संलग्न है । प्रदेश सभा के पास 80 G की सुविधा है साथ ही CSR फंड से अनुदान स्वीकार करनेकी भी आवश्यक अनुमति है ।
सभी से सहयोग का विनम्र निवेदन है ।